बरेली। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत वन स्टॉप सेंटर की ओर से बरेली के विकास खंड भुता में आगनवाड़ी केंद्र पर किशोरी क्लब बनाकर कार्यक्रम का अयोजन किया गया। इसमें शारीरिक और मानसिक विकास के लिए कैरम, लूडो, शतरंज, बैडमिंटन आदि खेल और योजना से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बाल सेवा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी दी गई। वन स्टाप सेंटर और चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली व वहां मिलने वाली सेवाओं के बारे में बताया गया। साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिकाओं के साथ हो रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई।
महिला हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी
कार्यक्रम में सरकार की ओर से संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 102, 108, 1076 की भी जानकारी दी गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने, बाल श्रम को रोकने के लिए सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी विमला कुमारी और सुधा सिंह समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।