बरेली। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और आईजी डॉ राकेश सिंह ने प्रभा टॉकिज के सामन जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही दोपहिया वाहनों पर सवार कांवड़ियों को हेलमेट वितरित किए।
अधिकारियों ने कांवड़ियों से अपील की कि कांवड़ ले जाते समय सड़क सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाएं। इस दौरान गांव खटेली और क्यारा के 90 कांवड़ियों को हेलमेट बांटे गए। आयोजन में रोटरी क्लब आफ बरेली हाईट्स और एकेसी हुंडई शोरूम के चेयरमैन अशोक अग्रवाल, अल्पित अग्रवाल का सहयोग रहा।
इसके अलावा मंडल के पीलीभीत में असम चौराहा के पास गांव नौगंवा, शाहजहांपुर में बरेली मोड़, गांव कमलनैनपुर, पूर्वी पट्टी कांट, सिंधौली, आलमपुर, लालपुर और नवादा इंदेपुर में कांवड़ियों को हेलमेट वितरित किए गए।