बरेली। सपा के जिला उपाध्यक्ष मनोहर पटेल ने सावन के पवित्र माह में कछला जल लेने जाने वाले कांवड़ियों को माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर बैंड-बाजे के साथ विदा किया।
मनोहर पटेल ने कहा कि कांवड़ यात्रा करने से व्यक्ति के जीवन में सरलता आती है और उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। कांवड़ यात्रा करने से व्यक्ति जन्म-मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है और शिवधाम को प्राप्त होता है। उसे अश्वमेघ यज्ञ के समान फल मिलता है। परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है।