उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रविवार सुबह करीब पौने नौ बजे पंजाब मेल के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह से भगदड़ मच गई। चेन पुलिंग के बाद ट्रेन रुकते ही यात्री कोच से कूदकर भागने लगे, इससे 20 यात्री घायल हो गए। घायलों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
ट्रेन अमृतसर से हावड़ा जा रही थी। बरेली जंक्शन से चलकर ट्रेन जैसी ही शाहजहांपुर इलाके में मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में बहगुल नदी के पुल पर पहुंची जनरल कोच में आग लगने की अफवाह फैल गई। चेन पुलिंग होने के बाद जैसे ही ट्रेन धीमी हुई यात्रियों ने कोच से कूदना शुरू कर दिया। भगदड़ मचने से करीब 20 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। सूचना पर मीरानपुर कटरा थाना पुलिस और बिलपुर स्टेशन चौकी से आरपीएफ मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।
अग्निशमन यंत्र में छेड़छाड़ से निकली गैस तो आग की फैली अफवाह
दरअसल किसी यात्री ने खुराफात करते हुए जनरल कोच में लगे अग्निशमन यंत्र के साथ छेड़छाड़ कर दी। अग्निशमन यंत्र से गैस निकलने पर यात्रियों में आग लगने की अफवाह फैल गई। आननफानन किसी यात्री ने ट्रेन की चेन खींच दी। चेन खींचने के बाद जैसी ही ट्रेन धीमी हुई यात्रियों ने कूदना शुरू कर दिया। ट्रेन रुकने के बाद लोको पायलट और गार्ड ने बोगी में जाकर जांच की तो सबकुछ सही मिला, इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान आधा घंटे तक ट्रेन खड़ी रही।