शाहजहांपुर। यूपी के जिला शाहजहांपुर की कटरा विधानसभा क्षेत्र के गांव मरैना में शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। आयोजन कर्पूरी ठाकुर सेना के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव के मरैना गांव स्थित कर्पूरी ठाकुर पार्क में किया गया, इसमें मुख्य अतिथि ओडिशा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज आईएम कुद्दुसी रहे।
मुख्य अतिथि आईएम कुद्दुसी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने जनता के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। उन्होंने कभी राजशाही जीवन नहीं जिया। वह जनता के सच्चे सेवक थे।
विशिष्ट अतिथि कर्पूरी ठाकुर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह और पूर्व विधायक राजेश यादव ने कहा कि सभी को जननायक कर्पूरी ठाकुर के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। समाज और देश की सेवा करना हर किसी का धर्म है।
कार्यक्रम में बृजेश श्रीवास्तव सविता, शिवपूजन सविता, जिला पंचायत सदस्य सतेंद्र श्रीवास्तव सविता, जितेंद्र श्रीवास्तव, अनुज सिंह नंद, चेतन श्रीवास्तव, बबलू श्रीवास्तव, सोमेंद्र श्रीवास्तव, अजीत श्रीवास्तव, पीयूष माथुर, अरविंद श्रीवास्तव, राजकुमार श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।