बरेली। कांति कपूर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डीएफओ दीक्षा भंडारी रहीं।
रिया गंगवार को इंटरमीडिएट में 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर छठा, जिला एवं विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। प्रतिभा गंगवार ने प्रदेश स्तर पर आठवां, जिला स्तर पर तीसरा और विद्यालय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर स्नेहा दीक्षित रहीं, जिन्होंने जिला स्तर पर भी पांचवां स्थान प्राप्त किया, इन्हें भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की छात्राओं को विषयवार सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि दीक्षा भंडारी और डॉ कविता त्यागी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या अर्चना, ऊषा गोयल, सरोज अग्रवाल, डॉ रश्मि शर्मा, मोना शर्मा, डॉ सुषमा दीक्षित, भारती अग्रवाल, विक्रम अग्रवाल आदि मौजूद रहे। संचालन प्रिया सक्सेना ने किया।