1947 में देश के बंटवारे के बाद बहुत से परिवार ऐसे थे जिन्होंने भारत में ही रहना पसंद किया मगर उनके रिश्तेदार पाकिस्तान चले गए, तब उन्हें उम्मीद थी कुछ ही समय बाद हालात ठीक हो जाएंगे और वह आसानी से एक-दूसरे से मिल सकेंगे लेकिन समय के साथ दोनों देशों के बीच कड़वाहट और बढ़ती गई। यही कड़वाहट उत्तर प्रदेश के रामपुर में रहने वाले एक परिवार पर भारी पड़ी रही है। यह परिवार अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने दो साल पहले पाकिस्तान के कराची गया था और तबसे वहीं फंसा है। तमाम कोशिशों के बाद भी उनकी भारत वापसी नहीं हो पा रही है।
रामपुर के मोहल्ला घेर मर्दान खां निवासी माजिद हुसैन ने वर्ष 2007 में पाकिस्तान की ताहिर जबीन से शादी की थी। उनके तीन बच्चे भी हैं। सबसे बड़ा बेटा हैदर, इसके बाद बेटी सैयदा और फिर बेटा अब्दुल रब हैं। ताहिर जबीन लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत में रह रही थीं। 2022 में ताहिर जबीन के भाई की शादी थी, जिसमें शिरकत करने के लिए वह तीन महीने के वीजा पर पति माजिद और तीन बच्चों के साथ पाकिस्तान के कराची गई थीं। किसी कारण उन्हें पाकिस्तान में रहते हुए तीन महीने से दो दिन ऊपर बीत गए, इससे उनका वीजा एक्सपायर हो गया। अब उन्हें भारत आने के लिए वीजा नहीं मिल रहा है।
प्रधानमंत्री से लगाई मदद की गुहार
माजिद की मां फमीदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। मां कहती हैं कि माजिद का पाकिस्तान से फोन आता है, वह वहां बहुत परेशान है, वह रोते हुए कहता है कैसे भी उसे वापस भारत बुला लो। भाई माहिर हुसैन ने बताया कि उनकी बुआ पाकिस्तान में रहती हैं। उनकी लड़की से माजिद की शादी हुई है। शादी के बाद से वह यहां रह रहे थे। अक्सर पाकिस्तान आना-जाना होता रहता था मगर इस बार वे वहां फंस गए हैं। परिवार ने प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाई है। उम्मीद है कि जल्द उनके भाई-भाभी बच्चों समेत भारत आ सकेंगे।