आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र की यूपीएसआईडीसी में जूतों के सोल बनाने वाली फैक्टरी में मालिक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह जब कारगीर काम पर पहुंचे तो उन्होंने फैक्टरी मालिक संजीव गुप्ता का शव ऑफिस में पड़ा देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। संजीव का अपने साझेदार से विवाद चल रहा था।
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय के मुताबिक थाना सिकंदरा के यूपीएसआईडीसी में संजीव गुप्ता की सोल की फैक्टरी है। संजीव फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। शनिवार और रविवार को वह फैक्टरी नहीं आते थे। रविवार रात किसी वजह से वह घर न जाकर फैक्टरी में ही रुक गए। सोमवार सुबह कारीगर फैक्टरी पहुंचे तो उन्होंने ऑफिस के अंदर संजीव का शव पड़ा देखा। उनका गला रेता गया था। गले पर करीब एक इंच गहरा घाव था। मामले की सूचना कर्मचारियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। डीसीपी सिटी ने पुलिस को जल्द हत्याकांड का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।