Friday, January 30, 2026

Duleep Trophy : रोहित, विराट, अश्विन और बुमराह नहीं खेलेंगे दलीप ट्रॉफी

लेखक: Jagran Today | Category: खेल | Published: August 13, 2024

Duleep Trophy : रोहित, विराट, अश्विन और बुमराह नहीं खेलेंगे दलीप ट्रॉफी
बेंगलुरु में पांच सितंबर से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि रोहित और विराट इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे या नहीं यह फैसला पूरी तरह उन पर छोड़ा गया है। पहले इस टूर्नामेंट के सभी मैच आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में खेले जाने थे लेकिन अब इसके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। एक मैच अनंतपुर की जगह बेंगलुरु में खेला जा सकता है। 
केएल राहुल और ऋषभ पंत भी ले सकते हैं हिस्सा
टूर्नामेंट के लिए अभी खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ है लेकिन इस महीने के आखिर तक चयन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। माना जा रहा है कि केएल राहुल और ऋषभ पंत भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं। शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, सूर्यकुमार यादव और रजत पाटीदार भी चार टीमों के इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। चोट से उबर रहे मोहम्मद शमी के भी इस टूर्नामेंट में खलने की उम्मीद है। इस समय शमी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में हैं और अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। 
चार टीमें होंगी टूर्नामेंट का हिस्सा
दलीप ट्रॉफी में भारत ए, भारत बी, भारत सी और भारत डी नाम की चार टीमें हिस्सा लेंगी। पांच सितंबर को इस टूर्नामेंट के दो मैच खेले जाएंगे, जिसमें एक मैच अनंतपुर और दूसरा बेंगलुरु में खेला जा सकता है। पूर्व कोच राहुल द्रविड़, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर और बीसीसीआई के महाप्रबंधक एबे कुरूविला की कमेटी की सलाह पर दलीप ट्रॉफी की संरचना को बदला गया है। चार टीमों के इस टूर्नामेंट में अब प्रत्येक टीम को राउंड रॉबिन के आधार पर तीन मैच खेलने हैं। अंकों के आधार पर शीर्ष टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। 
इस सीजन का पहला टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ
भारत को अगले पांच महीने में 10 टेस्ट मैच खेलने हैं, इसी के मद्देनजर कुछ सीनियर खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट से आराम दिया जाएगा। भारत इस सीजन का अपना पहला टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर को चेन्नई में खेलेगा।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.