कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत धुवियाई में चोर कार्यदायी संस्था पीएनसी के अस्थायी शिविर पर लगीं 25 सोलर प्लेटें खोल ले गए मगर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने में आठ दिन लग गए। संस्था के कर्मचारी सत्यनाराण ने बताया कि ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत संस्था कार्य करा रही है। यहां संस्था की साइट पर 56 सोलर प्लेटें लगी हैं। चार अगस्त की सुबह साइट पर पहुंचे तो 25 सोलर प्लेटें गायब थीं। मामले की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी गई। यूपी 112 के साथ ही थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया मगर तहरीर देने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
सत्यनारायण ने बताया कि चोर लाखों की सोलर प्लेट चुरा ले गए मगर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उन्हें चक्कर कटवा रही। बमुश्किल आठ दिन बाद पुलिस ने उनकी ओर से रिपोर्ट दर्ज की। इस मामले में गंजडुंडवारा कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
प्राथमिक स्कूल में चोरी की एक हफ्ते बाद भी एफआईआर नहीं
गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में ही चोरों ने 4 अगस्त की रात धवा गांव में स्थित प्राथमिक विधालय को निशाना बनाया। यहां से चोर यूपीएस समेत बच्चों के राशन पर हाथ साफ कर गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना किया लेकिन एफआईआर नहीं लिखी। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शालिनी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कराने के लिए वह रोजाना कोतवाली के चक्कर काट रही है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, इससे शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है।