मथुरा। मुठभेड़ के बाद मुथरा पुलिस ने सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी का सामान, तमंचे, कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
मथुरा एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर दौलतपुर अंदरपास के पास कुछ बदमाशों के इकट्ठा होने की सूचना पर बलदेव थाना पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी की तो बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए सात बदमाशों को दबोच लिया, इनमें से दो बदमाश रामेश्वर और इंद्रपाल पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए अन्य बदमाश हरिकांत, महेंद्र, रामचंद्र, रामविलास और विवेक हैं। बदमाशों के पास से चोरी का सामान और असलहे बरामद हुए हैं। पूछताछ में उन्होंने हाल ही में बलदेव इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस बदमाशों को आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।