यूपी के आगरा में यमुना किनारे रोड पर स्थित होटल में ताजगंज में रहने वाले कारोबारी राहुल गुर्जर का अक्सर आना-जाना होता था। इस दौरान होटल में काम करने वाली रिसेप्शनिष्ट ने उनसे दोस्ती कर ली। उसने होटल से ही उसका नंबर ले लिया और फिर उन्होंने कॉल करने लगी। इस दौरान उसने वीडियो कॉल भी की। दोस्ती होने के बाद उसने साथ घूमने का प्लान बनाया। जब दोनों साथ घूमने गए तो उसने कुछ फोटो और वीडियो बना लिए। बाद में वीडियो और फोटो के जरिये ब्लैकमेल करने लगी। उनसे पांच लाख रुपये से ज्यादा ऐंठ लिए।
कई लड़कों पर दर्ज करा चुकी है छेड़छाड़ का मुकदमा
कारोबारी ने युवती के बारे में छानबीन की तो पता चला कि वह मैनपुरी की रहने वाली है और वहां भी कई लड़कों पर छेड़छाड़ के मुकदमे दर्ज करा चुकी है। कारोबारी ने पुलिस का सहारा लिया। पुलिस को पूरा मामला बताया और रुपये भेजने के साक्ष्य भी सौंपे। पुलिस ने कई एंगल पर जांच के बाद युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।