घटना लखीमपुर खीरी के थाना पढुआ की पुलिस चौकी ढखेरवा की बताई जा रही है, जोकि मंगलवार की है। वायरल वीडियो में पुलिस चौकी का हेड कांस्टेबल वीरपाल एक छात्र को सड़क से खींचकर थप्पड़ मारते चौकी के अंदर ले जाते और फिर चौकी में भी कई थप्पड़ मारते दिख रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि छात्र के साथ किसी तरह की मारपीट नहीं की गई है। एसपी ने वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच सीओ निघासन को सौंपी थी।
पुलिस बोली- छात्र बस चालक से कर रहा था विवाद
देर रात मीडिया सेल की तरफ से बयान आया, जिसमें कहा गया कि बस की साइड से निकलने समय छात्र के कपड़ों पर कीचड़ गिर गया था। इस पर छात्र अपने चार-पांच साथियों को बुलाकर पुलिस चौकी के पास बस चालक से विवाद करने लगा था। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी छात्र को पुलिस चौकी ले गए थे। छात्र के परिजनों को बुलाकर उसे उनके साथ भेज दिया गया।
जल्द जांच पूरी करके सौंपेंगे रिपोर्ट
लोगों का कहना है कि वीडियो में छात्र पर थप्पड़ बरसाते दीवान साफतौर पर दिख रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे में पिटाई करने की बात अफसर क्यों स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। सीओ निघासन प्रवीण कुमार ने बताया कि जल्द ही जांच पूरी कर वह अपनी रिपोर्ट एसपी को सौंपेंगे।