एलएलबी की छात्रा पिंकी पाल 13 अगस्त की शाम कचहरी से काम निपटाकर अधिवक्ता ओमप्रकाश के साथ बाइक से अपने घर जा रही थी। गजरौला थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो लोग आए, जिनमें से पीछे बुर्का पहने शख्स ने छात्रा के ऊपर तेजाब फेंक दिया। हमले में छात्रा और अधिवक्ता ओमप्रकाश घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। तेजाब फेंकने वाले बाइक सवार पूरनपुर की ओर भाग गए। गुरुवार सुबह पुलिस टीम ने उसकी घेराबंदी की तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अतुल के पैर में गोली लगी, जबकि सतीश भाग गया।
एसपी ने खुलासे के लिए बनाई थीं चार टीमें
घटना के बाद एसपी अविनाश पांडे ने खुलासे के लिए चार टीमों को गठन किया। पुलिस ने घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर एक पैट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालकर दोनों आरोपियों को चिह्नित किया। उसकी पहचान सुनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बरहा रामनगर कॉलोनी निवासी अतुल कुमार के रूप में हुई। दूसरा उसके गांव का दोस्त सतीश कुमार है। अतुल भी एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र है। वह कुछ समय पहले तक छात्रा के साथ एक वकील के यहां इंटर्न था।
उधार दिए रुपये मांगे और बात करना बंद की तो बनाई योजना
पुलिस के मुताबिक पिंकी को जब अतुल के इरादों के बारे में पता चला तो उसने उससे बात करना बंद कर दी। साथ ही उसे उधार दिए आठ हजार रुपये भी वापस मांगने लगी। रुपयों को लेकर उसने कई बार कचहरी में सबके सामने टोक दिया। इससे वह बौखला गया और हमले की योजना बना ली।
घटना के दिन अतुल और सतीश ने बाइक से पिंकी का पीछा किया। सतीश बाइक चला रहा था और अतुल बुर्का पहनकर पीछे बैठा था। रास्ते में जैसे ही मौका मिला अतुल ने चलती बाइक से पिंकी पर तेजाब फेंक दिया और जंगल के रास्ते पूरनपुर होते हुए फरार हो गया।
बरेली से मंगवाया था तीन बोतल तेजाब
पुलिस के मुताबिक अतुल ने बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में रहने वाले एक युवक पर 2016 में पास्को एक्ट में बीसलपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। अतुल ने इस मामले में आरोपी की पैरवी की थी, इसके चलते उसके युवक से संबंध हो गए। अतुल ने उसी से संपर्क कर तेजाब की तीन बोतल मंगवाई। सवारी गाड़ी से बरेली से तेजाब पीलीभीत भेजा गया था। इसके बाद उसने एक प्लास्टिक का मग्गा और बुर्का खरीदा। फिर एक दोस्त की बाइक लेकर घटना को अंजाम दिया।