बरेली। स्वतंत्रता दिवस पर नैनीताल रोड स्थित जीआरएम स्कूल में विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के बाद देशभक्ति से ओतप्रोत समूह नृत्यों ने समां बांध दिया। कक्षा पांच की छात्रा धैर्या ने अंग्रेजी और कक्षा चार की छात्रा आईजा खान ने हिन्दी में स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया। भूविका, समृद्धि और अतिशय ने अपनी कविताओं और गीतों से सभी को भावविभोर कर दिया।
विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली और प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत ने अपने संबोधनों में देश के प्रति लगाव रखने और स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। जूनियर विंग की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना, मीडिया प्रभारी रजनीश त्रिवेदी समेत शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे। संचालन सानिया खान के निर्देशन में रुद्रांश कपिल, नव्या अग्रवाल और राध्या आहूजा ने किया। समारोह के कन्वीनर संदीप शर्मा रहे।