मथुरा। कोलकाता की महिला डॉक्टर के दुष्कर्म के बाद की गई हत्या के बाद से देश भर में डॉक्टरों में आक्रोश है। देश भर में डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। डॉक्टर केंद्र सरकार स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं। मथुरा में डॉक्टरों ने सीएमओ कार्यालय में काली पट्टी बांध कर विरोध जताया।
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि किसी डॉक्टर के साथ अगर हिंसा होती है तो इसके लिए मेडिकल कॉलेज या अस्पताल प्रबंधन जिम्मेदार होंगा। साथ ही इस तरह के मामलों में 6 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज कराई जाए। ऐसा न होने पर मेडिकल कॉलेज के प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए डॉक्टरों ने केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भी लिखा था। सरकार ने डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही थी लेकिन अब तक कोई कानून नहीं बनाया गया। डॉक्टरों के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में सीएमओ कार्यालय में डिप्टी सीएमओ डॉ. आलोक, डॉ. अनुज चौधरी, डॉ. बीडी गौतम समेत अन्य चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।