मामला सदर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी का है। कॉलोनी में रहने वाला हरीश शुक्ला पावर कारपोरेशन में ठेकेदार है। वह खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत का काम करता है। हरीश के यहां गांव भिटोना का जयप्रकाश नौकरी करता था। कुछ दिन पहले हरीश के यहां से कॉपर के तार चोरी हो गए थे। चोरी के शक में हरीश ने शुक्रवार को जयप्रकाश की पिटाई की। फिर उसे घर के बाहर पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कराया बंधनमुक्त
घटना का वीडियो साशेल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जयप्रकाश को बंधनमुक्त कराया। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर पेड़ से बंधे युवक को मुक्त कराने के बाद मारपीट करने वाले हरीश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।