बरेली। स्वतंत्रता दिवस पर इज्जतनगर रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया गया। इज्जतनगर डीआरएम रेखा यादव ने ध्वजारोहण किया और रेलवे सुरक्षा बल व नागरिक सुरक्षा संगठन की परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित जिम का शुभारंभ किया। साथ ही स्कूल परिसर में पौधरोपण किया। डीआरएम ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इज्जतनगर मंडल के 17 स्टेशनों को चयनित किया गया है, जहां आधुनिक यात्री सुविधाओं का विकास कार्य किया जा रहा है। इज्जतनगर, बरेली सिटी, उझानी और हाथरस सिटी रेलवे स्टेशनों पर यह कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि चालू वितीय वर्ष में जुलाई तक मंडल को 213.62 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है। इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो) द्वारा संचालित गीतांजलि प्राइमरी स्कूल, गीतांजलि जूनियर हाईस्कूल, मॉडर्न जूनियर हाईस्कूल और केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगाभ्यास और पीटी शो प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनमोह लिया। ताइक्वांडो के बच्चों ने अद्भुत करतब दिखाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीं स्काउट कुटीर में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड की ओर से आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद स्काउट एवं गाइड सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जो देशभक्ति, देश की संस्कृति से परिपूर्ण रही।