यूपी के जनपद बरेली के कस्बा शीशगढ़ में रहने वाले 25 वर्षीय सूरज का दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब दो महीने पहले वह युवती को अपने साथ ले गया था, इसके बाद घर नहीं लौटा। शनिवार को फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में गांव भिटौली नगला के पास पेड़ पर उसका शव लटका मिला। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तब उसकी पहचान शीशगढ़ निवासी सूरज के रूप में हुई।
शीशगढ़ के मोहल्ला गढ़ी निवासी सूरज उत्तराखंड के रुद्रपुर में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। भाई अनमोल ने बताया कि सूरज का दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले काफी दिनों से दोनों रुद्रपुर में ही रह रहे थे। लड़की के परिजनों ने सूरज के खिलाफ शीशगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अनमोल ने बताया कि सूरज जब से युवती को लेकर गया, उसके बाद गांव वापस नहीं आया।
सीओ हाईवे नितिन कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। युवक के परिवार की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।