घटना की जानकारी तब हुई जब प्रॉपर्टी डीलर आलोक सिंह के घर नौकरानी के बेटियां काम करने के लिए पहुंचीं। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब नहीं खुला तो उन्होंने रितु की बड़ी बहन को सूचना दी। सूचना पर वह परिवार वालों के साथ मौके पर पहुंचीं। इसके बाद खिड़की की जाली निकालकर दरवाजा खोला गया और परिजन घर के अंदर दाखिल हुए। कमरे में जाकर देखा तो आलोक और रितु के शव बेड पर पड़े थे। दोनों के सिर में गोली लगी थी। पास में ही पिस्टल पड़ी थी। घटना की सूचना मिलते ही कॉलोनी के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए।
आशंका : पहले पत्नी को गोली मारी फिर खुद को
घटनास्थल से पिस्टल बरामद होने से आशंका जताई जा रही है। पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, इसके बाद पति ने पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, इसके बाद खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटनास्थल से लाइसेंसी पिस्टल मिली है। दो खाली कारतूस मिले हैं। प्रथमदृष्टया यह लग रहा है कि पहले महिला को गोली लगी है, फिर पति को गोली लगी है। मामले की जांच कराई जा रही है। परिजनों से भी जानकारी की जा रही है।