कासगंज। कोलकता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिशु डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद की गई हत्या को लेकर देश भर में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। देश भर में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।
शनिवार को इंडियन डेंटल एसोसिएशन के आह्वान पर डेंटल एसोसिएशन कासगंज ने एक दिन का कार्य बहिष्कार करते हुए क्लिनिक बंद रखे। डॉक्टरों ने अपना विरोध जताते हुए डीएम मेधा रुपम को केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ ही डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में डॉ. प्रियांशू साहू, डॉ. आदित्य शर्मा, डॉ. दीपक राजपूत, डॉ. विनोद, डॉ. अमित शर्मा, डॉ. शुभम, डॉ. विकास पाठक, डॉ. मयूरी, डॉ. अंकुर गोयल, डॉ. पंकज, डॉ. विशाल, डॉ. विवेक पाल, डॉ. प्रभव, डॉ. हरवेंद्र समेत अन्य चिकित्सक शामिल थे।