सर्वसमाज को शर्मसार करने देने वाली यह घटना यूपी के पीलीभीत जिले की है। पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली बच्ची की दादी ने बताया कि उनके बेटा-बहू बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। सात वर्षीय पौत्री गांव में उनके साथ रहती है। शनिवार शाम वह घर के बाहर खेल रही थी। तभी गांव का 60 वर्षीय लौकाराम आया और चीज दिलाने का लालच देकर अपने साथ गांव के बाहर ले गया। वहां खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली के पास वह उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा।
आरोपी ने उसे निर्वस्त्र कर दिया और दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। इस पर बच्ची रोते हुए चिल्लाने लगी। उसके रोने की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण पहुंच गए। उन्होंने निर्वस्त्र हालत में बच्ची को रोता देख आरोपी की पकड़कर पिटाई कर दी। इसके बाद सूचना परिवार वालों को दी तो वे भी मौके पर पहुंच गए।
घटना की सूचना पर गजरौला इंस्पेक्टर राजीव कुमार शर्मा मौके पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया और थाने ले गए। बच्ची की दादी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी लौकाराम के खिलाफ पास्को एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।