मामला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल का है। मामले में पीड़िता के पिता की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है। पीड़िता के पिता के मुताबिक वह डिलारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनकी 20 वर्षीय बेटी 10 महीने से एक निजी अस्पताल में बतौर नर्स नौकरी कर रही है। शनिवार को वह नाइट ड्यूटी पर थी।
उन्होंने बताया कि रात में ड्यूटी के दौरान सिनियर नर्स मेहनाज उनकी बेटी के पास आई और कहा कि डॉक्टर शाहनवाज उसे अपने कमरे में बुला रहे हैं। इस पर उसने जाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद नर्स दोबारा आई और वार्ड ब्वॉय जुनैद के साथ मिलकर जबरन उसे अस्पताल के ऊपर ही बने डॉक्टर के घर में ले गई। रात करीब 12:30 बजे नर्स और वार्ड ब्वॉय ने उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद डॉक्टर शाहनवाज ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
मुंह बंद रखने के लिए की पैसों की पेशकश
पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी काफी चीखी चिल्लाई लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया। दुष्कर्म के बाद डॉक्टर ने उसे जान से मारने की धमकी दी। साथ ही पैसों के पेशकश करते हुए कहा कि जितना पैसा चाहिए ले ले लेकिन मुंह खोला तो अंजाम बुरा होगा। उसे जातिसूचक गालियां भी दीं। आरोपियों ने चार्जिंग पर लगा उसका मोबाइल भी कब्जे में लेकर छिपा दिया था। सुबह घर पहुंचकर उसने आपबीती परिवार वालों को बताई तो वह उसे लेकर थाने पहुंचे।
एसडीएम ने सील किया अस्पताल
मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर शाहनवाज, नर्स मेहनाज और वार्ड ब्वॉय जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही ठाकुरद्वारा एसडीएम मनी अरोड़ा ने अस्पताल को सील करा दिया है। एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उन्हीं के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।