बरेली। विद्यार्थियों में नारी सशक्तीकरण की भावना जागृत करने के लिए माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका सरकार ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि हर व्यक्ति को नारी का सम्मान करना चाहिए और उनकी रक्षा के लिए हर वक्त तत्पर रहना चाहिए।
सभी ने हाल ही घटित घटनाओं पर अपना रोष प्रकट किया और दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा। शिक्षिका रश्मि दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विद्यार्थियों ने हाथों में गुलाब के फूल लेकर शांति मार्च निकाला। कक्षा छह से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने नारी सशक्तीकरण विषय पर पोस्टर बनाकर अपनी भावनाओं को प्रकट किया।