होटल कर्मचारियों के मुताबिक युवती एक युवक के साथ 18 अगस्त को आई थी। कमरा मोहम्मद आलम नाम के आधार कार्ड पर बुक किया गया था। आधार कार्ड पर बरेली के आजमनगर का पता पड़ा है। सोमवार को युवक होटल से चला गया। मंगलवार को जब कर्मचारियों को कमरे से बदबू आई तो उन्होंने दूसरी चाबी से कमरा खोलकर देखा तो अंदर शव पड़ा मिला। युवती का गला चाकू से रेता गया था। बेड पर ही उसका बुर्का पड़ा था। कमरे का एसी और पंखा चल रहा था। सूचना पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ और कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए।
एसपी सिटी राहुल भाटी के मुताबिक जिस आईडी पर कमरा लिया गया है उसी युवक पर हत्या का शक है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। पुलिस युवती के साथ ही युवक की पहचान करने में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
होटल में साथ ठहरे युवक पर ही हत्या का शक
पुलिस को शक है कि हत्या में उसके साथ होटल में ठहरे युवक का ही हाथ है। माना जा रहा है कि युवक ने सोते समय या फिर नशा देकर युवती का गला रेता है। अगर हत्या युवती के होश में होते हुए की जाती तो संघर्ष के निशान मिलते। फॉरेसिंक टीम भी प्रथम दृष्टया यही मान रही है। शव 12 घंटे से ज्यादा पुराना होने की बात कही जा रही है।
युवती की जमा नहीं की कोई आईडी
कमरा बुक करते समय होटल कर्मचारियों ने युवती की आईडी जमा नहीं की। युवक ने जो आईडी जमा की उस पर आजमनगर बरेली का पता पड़ा है। युवती की आईडी जमा न करने पर होटल कर्मचारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं। युवक सोमवार को जब होटल से बाहर निकला तो कर्मचारियों ने समझा कि कहीं काम से गया है और थोड़ी देर में आ जाएगा लेकिन वह नहीं आया। मंगलवार को कमरे से बदबू आने लगी तो घटना का पता चला।