मामला यूपी के आगरा का है। पुलिस के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र की रामविहार कॉलोनी निवासी धीरज सिंह फौज से रिटायर्ड है। उसने गुस्से में आकर 14 साल के बेटे विवेक की गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि धीरज ने विवेक से भैंसों को सानी करने के लिए कहा था लेकिन विवेक उसकी बात को अनसुना कर खेलने चला गया। धीरज भी किसी काम से बाहर चला गया।
परिजन ने बताया कि धीरज जब बाहर से लौटकर घर पहुंचा और भौंसों की सानी नहीं हुई देख गुस्से से तमतमाने लगा। इसके बाद कमरे से जाकर लाइसेंसी पिस्टल निकाल लाया और विवेक को गोली मार दी। विवेक की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर घरवाले बाहर निकल कर आए तो विवेक का खून से लथपथ शव पड़ा देखा। शव देखते ही विवेक की मां बेहोश होकर गिर पड़ी।
घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस धीरज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।