मूलरूप से ठाकुरद्वारा के मलकपुर सेंबली में रहने वाले 40 वर्षीय राहुल शर्मा मुरादाबाद के मझोला लाइन पार में परिवार के साथ रहते थे। एक महीने पहले ही उन्होंने यस बैंक की बिलारी ब्रांच में मैनेजर के पद पर ड्यूटी ज्वाइन की थी। बुधवार शाम वह बिलारी से मुरादाबाद लौट रहे थे। वह कुंदरकी इलाके में जीरो प्वाइंट पर पहुंचे तो सामने आ रही मैजिक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह बाइक समेत सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रही बोलेरो उनकी ऊपर चढ़ गई और कुचलते हुए निकल गई।
हादसे में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए, इससे पहले की उन्हें अस्पताल ले जाया जाता मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं टक्कर मारने के बाद दोनों चालक अपने वाहन भगा ले गए। पुलिस ने घटना की सूचना परिजन को दी। फिलहाल परिजन ने मामले की तहरीर पुलिस को नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।