हादसा तनहुं जिले के आइना पहारा में हाईवे पर हुआ। हाईवे पर पलटने के बाद बस नदी में जा गिरी। सुरक्षाबल और पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। अब तक 14 शव बरामद कर लिए गए है। 16 घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि दूतावास राहत एवं बचाव कार्य में लगे स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है। सशस्त्र पुलिस बल के उपाधीक्षक शैलेंद्र थापा के अनुसार दुर्घटना स्थल से 14 शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं 16 घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
नेपाल सेना भी बचाव कार्य में जुटी
नेपाल सेना का एमआई 17 हेलीकॉप्टर बचाव अभियान के लिए एक मेडिकल टीम के साथ तनहुं जिले के अन्बू खैरेनी में दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है। बचाए गए लोगों में से 15 बातचीत कर रहे हैं। बारिश की नदी का बहाव तेज और आसपास मलवा जमा होने से आवागमन में दिक्कत हो रही है।