दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत कर्मचारी कल्याण हित-निधि समिति की तरफ से स्कूटी वितरित की गईं, इसमें 50 प्रतिशत अंशदान कर्मचारी और 50 प्रतिशत एसबीएफ रेलवे की ओर से दिया गया।
डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि आगरा रेल मंडल दिव्यांग रेल कर्मचारियों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर है और उनकी सुविधा का हर स्तर पर ध्यान दे रहा है। दिव्यांग रेल कर्मचारियों को स्कूटी मिलने से उनको कार्य के दौरान अवागमन में सुविधा होगी।
कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रनव कुमार, कर्मचारी कल्याण हित-निधि समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन, शाखा अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन- एशोसिएशन के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।