बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के सैदपुर मंझा गांव में रहने वाले अजयपाल यादव एक फैक्टरी में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनका 24 वर्षीय बेटा योगेश फरीदपुर में एसडीएम कॉलोनी में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। वह पांच साल से सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
शनिवार को योगेश सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर देने रामपुर गया था। शाम को वहां से लौटकर कमरे पर आया था। रविवार को मकान मालिक ने कमरे में पंखे से उसका शव फंदे से लटका देखा। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फरीदपुर पुलिस के मुताबिक कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि पेपर खराब होने की वजह से योगेश ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है।
मां से फोन पर बातचीत में कहा था अच्छा हुआ है पेपर
पिता अजयपाल ने बताया कि शनिवार शाम रामपुर से लौटने के बाद योगेश ने फोन पर अपनी मां से बात की थी। उसने बताया था कि उसका पेपर अच्छा हुआ है, इस बार वह परीक्षा में पास हो जाएगा। वह पिछले पांच साल से सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसने साल 2023 की पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी, लेकिन वह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।