वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस शाहजहांपुर की कटरा विधानसभा से दो बार के विधायक हैं। गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी विधायक के सहायक जगवीर सिंह ने बताया कि 19 अगस्त को विधायक के फोन पर एक अंजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए विधायक को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी।
जगवीर के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति से विधायक को जानमाल का खतरा है। भविष्य में विधायक या उनके परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार यही अज्ञात व्यक्ति होगा। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सत्तापक्ष के विधायक से जुड़ा होने की वजह से आननफानन हरकत में आई पुलिस ने सर्विलांस के जरिये नंबर को ट्रेस आरोपी की पहचान कर ली। इसके बाद पुलिस ने थाना मदनापुर के गांव चाहरपुर निवासी अर्जुन उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया।