Friday, January 30, 2026

कासगंज में कई गांवों पर मंडराया डूबने का खतरा तो लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतरे ग्रामीण

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: August 29, 2024

कासगंज में कई गांवों पर मंडराया डूबने का खतरा तो लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतरे ग्रामीण
जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा ब्लांक क्षेत्र के गांव नैथरा में मंगलवार शाम से हो रहे तेज कटान में नदी किनारे की गई करीब 300 मीटर कच्ची पिचिंग बह गई। इससे पानी आगे कुछ दूरी पर मनरेगा के तहत कराई गई कच्ची पिचिंग से टकराने लगा, जो कि पहले ही कमजोर बताई जा रही है। तेज धार का रुख कादरगंज समेत आसपास के गांवों की ओर होता देख ग्रमाीणों की धड़कने बढ़ने लगी है। सिंचाई विभाग के एसडीओ खूब सिंह ने बताया कि नैथरा पर कटान से 300 मीटर से अधिक के दायरे में कच्चा बंधा कटान से टूट गया है। जिसको दुरुस्त करने का कार्य लगातार जारी है।
 
लाठी-डंडे लेकर हाईवे पर बैठी महिलाएं
बुधवार दोपहर नैथरा, बरीवगवास, कादरगंज, तरसी, बरौना समेत कई गांवों के ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतर आए। महिलाएं बदायूं हाईवे पर बैठ गईं। उन्होंने कटान रोकने के लिए पक्की पिचिंग कराने की मांग की। ग्रामीणों ने हाईवे पर बल्ली और बैरिकेड लगाकर जाम लगा दिया। 

दो घंटे हंगामा के बाद अफसरों के आश्वासन पर खुला जाम
जाम की सूचना पर सिकंदरपुर कोतवाली प्रभारी बृजपाल और कादरगंज चौकी प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इसके बाद एसडीएम कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पक्की पिचिंग कराने की रुपरेखा तैयार कर शासन को भेजने और नैथरा में सिचांई विभाग से तेजी से काम कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और दो घंटे बाद जाम खुल सका। 

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.