सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हुआ यह वीडियो शाहजहांपुर के ब्लॉक सिंधौली के कीरतपुर प्राथमिक विद्यालय का है। इसमें कुछ बच्चे दोपहर करीब 12 बजे स्कूल की छत पर चढ़कर उछलकूद करते दिखाई दे रहे हैं। एक-दो बच्चे छज्जे पर कूदकर नीचे लटककर स्टंट कर रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए दिव्या गुप्ता ने बीईओ केडी यादव को जांच करने स्कूल भेजा। बीईओ जब स्कूल में पहुंचे तो वहां रसोइया ही मिली। प्रधानाध्यापक और शिक्षामित्र का अतापता नहीं था।
बीईओ की जांच रिपोर्ट पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार मिश्रा और शिक्षामित्र विश्वनाथ को बिना सूचना अनुपस्थित रहने और अपने दायित्वों का निर्वाहन न करने के आरोप में एक महीने का वेतन व मानदेय रोकने की संस्तुति की है। साथ ही दोनों से तीन दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है।