Saturday, January 31, 2026

Kedarnath helicopter crash : एअरलिफ्ट कर ले जाया जा रहा हेलिकॉप्टर रस्सी टूटने से केदारनाथ के पास पहाड़ियों में गिरा

लेखक: Jagran Today | Category: राष्ट्रीय | Published: September 19, 2024

Kedarnath helicopter crash : एअरलिफ्ट कर ले जाया जा रहा हेलिकॉप्टर रस्सी टूटने से केदारनाथ के पास पहाड़ियों में गिरा

तकनीकी खराब आने की वजह से 24 मई को इस हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। इसी हेलिकॉप्टर को शनिवार सुबह करीब सात बजे सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर में रस्सी के जरिये बांधकर मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाया जा रहा था। केदारनाथ के पास हेलिकॉप्टर हवा में लड़खड़ाने लगा। बताते हैं की पायलट ने खतरा भांपते हुए हेलिकॉप्टर को खाली स्थान पर पहाड़ियों पर गिरा दिया। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

बताते हैं कि केदारनाथ में गिरे हेलिकॉप्टर में 24 मई को अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए केदारनाथ हेलिपेड के पास इस हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई थी, जिससे हेलिकॉप्टर क्रैश होने से बच गया था और उसमें सवार सभी यात्रियों की जान बच गई थी। 

शनिवार को क्रिस्टल एविएशन के इस हेलिकॉप्टर को सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर से एअरलिफ्ट कर मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाया जा रहा था। सुबह करीब सात बजे केदारनाथ के पास पहुंचते ही हेलिकॉप्टर का बेलेंस बिगड़ने लगा। इस पर पायलट को हेलिकॉप्टर थारु कैंप के पास खाली स्थान पर गिराना पड़ा। 

एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि एसडीआरएफ को शनिवार सुबह पुलिस से सूचना मिली कि एक प्राइवेट कंपनी का खराब हेलीकॉप्टर थारू कैंप के पास लिनचोली में नदी में गिर गया है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर राहत कार्य जुटी है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। 

उन्होंने बताया कि उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही हेलिकॉप्टर के वजन और हवा के प्रभाव से एमआई 17 का बैलेंस बिगड़ने लगा, इसके चलते थारू कैंप के पास एमआई 17 से हेलीकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा। हेलिकॉप्टर में कोई यात्री या सामान नहीं था। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम स्थिति का जायजा ले रही है। 



No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.