प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विधायक राजेश चौधरी ने बताया कि एक टीवी चैनल की डिबेट में दिए गए बयान पर आपत्ति करते उन्हें और उनके परिवार को कुछ अज्ञात लोगों ने कॉल करके और विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से जान से मारने की धमकी और गलियां दी जा रही हैं।
विधायक ने बताया कि 25 अगस्त को रात लगभग 8:47 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आई, जिसमें कॉलर ने नाम नहीं बताया और सीधे उनको और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। बोला कि टीवी डिबेट में बहुत बयानबाजी करते हो देख लेंगे तुम्हें। हमारे नेता ने आपको मारने का आदेश दिया है। तुम कितना भी बच लो हम छोड़ेंगे नहीं, इतना कह कर फोन कट कर दिया।
विधायक राजेश चौधरी ने अपनी तहरीर में एक्स पर जीभ काटने की धमकी के बारे में भी लिखा है और अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा बताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
राजेश चौधरी ने 24 अगस्त को एक न्यूज चैनल की डिबेट के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती पर विवादित टिप्पणी करते हुए सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताया था। कहा था कि उत्तर प्रदेश के अंदर अगर सबसे भ्रष्ट कोई मुख्यमंत्री हुआ है तो उनका नाम मायावती है। यह भी सही है कि मायावती को पहली बार मुख्यमंत्री भाजपा ने ही बनाया था वो गलती हमारी ही थी।