बदायूं की दातागंज विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली श्रीवास्तव समाज की महिला के पति की मौत हो चुकी थी। उसके साथ दबंग ने 6 नवंबर 2023 को दुष्कर्म किया था। मामले की रिपोर्ट थाना दातागंज में पीड़िता ने दर्ज कराई थी।
जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपी और उसके परिजन समझौते का दबाव बना रहे थे। समझौता न करने पर पीड़िता की 15 जून 2024 को हत्या कर दी। सत्ता पक्ष के एक विधायक आरोपियों की पैरवी कर रहे हैं। इस कारण दातागंज पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही थी। मामला तूल पकड़ने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक प्रतिनिधिमंडल 5 जुलाई को मृतका के घर भेजा था।
तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद के चेक सौंपे
प्रतिनिधिमंडल ने अपनी जांच आख्या अखिलेश यादव और सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल को सौंपी थी। अखिलेश यादव ने एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक भेजा। रविवार को प्रतिनिधि मंडल सपा नेताओं के साथ मृतका के परिजनों से मिला और पूर्व मुख्यमंत्री का एक लाख चेक के अतिरिक्त जिला सचिव बरेली ब्रजेश श्रीवास्तव द्वारा बरेली मंडल के अपने समाज से जुटाई गई एक लाख एक हजार राशि का चेक और विनीत सविता प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ बिग्रेड ने एक लाख का चेक सौंपकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया |
पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो लोकसभा में उठाएंगे मुद्दा
प्रतिनिधिमंडल के सदस्य एवं सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। आंवला सांसद नीरज मौर्य ने कहा कि पीड़िता के परिजनों को न्याय नहीं मिला तो हम उनकी आवाज लोकसभा में उठाएंगे। शेखूपुर विधायक हिमांशु यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को हम विधानसभा में यह मुद्दा उठाएंगे।
शिकायत के बाद भी पुलिस-प्रशासन ने नहीं की थी कोई कार्रवाई
जिला सचिव बरेली बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि समझौता न करने आरोपी और उसके परिजनों ने पीड़िता के साथ 7 जनवरी को मारपीट की, इसकी शिकायत पीड़िता ने उच्च अधिकारियों से की थी लेकिन आरोपियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही पीड़िता और उसके परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराई, इससे आरोपियों के हौसले और बुलंद हो गए और आरोपियों ने 15 जून की रात पीड़िता की हत्या कर दी।
प्रतिनिधिमंडल में ये भी रहे मौजूद
इस दौरान पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन यादव, जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र श्रीवास्तव सविता, प्रदेश उपाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के साथ श्रीवास्तव सविता समाज के जितेंद्र श्रीवास्तव, सनोज श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रशांत यादव, रणधीर यादव, विशाल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।