मामला उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज के कस्बा गंजडुंडवारा का है। पीड़ित महिला के मुताबिक सोमवार शाम वह पशुओं को चराने के लिए मोहनपुर रोड पर स्थित ईदगाह के पास गई थी। वहां पर रफीक, ताहिर, नईम और नूरा बैठे थे। चारों ने उसे अकेला देख घेर लिया और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की।
महिला किसी तरह लफंगों के चंगुल से छूटकर भागी तो दौड़ते समय वह ठोकर खाकर गिर गई, इससे वह चोटिल हो गई। इस दौरान वहां राहगीर पहुंच गए, जिन्हें देख चारों लफंगे भाग निकले। महिला ने बताया कि आरोपियों ने विरोध करने पर उसे जातिसूचक गालियां भी दीं।
मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।