मामला यूपी के जनपद पीलीभीत के कस्बा पूरनपुर का है। 16 अगस्त को पूरनपुर के मोहल्ला साहूकारा में दो बाइकों पर फेरी लगाकर छह तस्कर मांस बेच रहे थे। मोहल्ले में रहने वाले रमेश यादव ने उन्हें रोककर बाइक पर रखी गठरी चेक कराने को कहा तो तस्कर उनसे झगड़ा करने लगे।
जब लोगों की भीड़ जमा होने लगी तो आरोपी गठरी छोड़कर भाग गए। लोगों ने गठरी चेक की तो उसमें पॉलिथीन में पैक मांस निकला। लोगों की शिकायत के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो उन्होंने सीओ से शिकायत की। इस मामले में चौकी इंचार्ज की बड़ी लापरवाही सामने आने पर एसपी अविनाश पांडेय ने चौकी इंचार्ज प्रद्युम्न कुमार को निलंबित कर दिया। एसपी ने विभागीय कार्रवाई के लिए जांच एएसपी विक्रम दहिया को दी है।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया था हंगामा
मामले की सूचना पर विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और आरोपियों को पकड़ने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पर सीओ विशाल चौधरी ने मौका मुआयना किया। सीओ ने कई बार कॉल करके कस्बा चौकी इंचार्ज प्रद्युम्न को मौके पर बुलाया लेकिन वह टालमटोल करते रहे। सीओ के बार-बार कॉल करने के बाद भी चौकी इंचार्ज मौके पर नहीं पहुंचे।