कार्यक्रम कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था। इसमें उन्हें विभिन्न विश्वविद्यालयों में संचालित कोर्स के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों ने विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों से सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा दूर की।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ प्रियंका सरकार ने जेबा इंटरनेशनल एजुकेशन फॉर स्कोलरबर्ड्स की फाउंडर डायरेक्टर जेबा परवीन और डायरेक्टर मोहम्माद उसमां खान का स्वागत कर व दीप प्रज्ज्वलीत कर किया। अंत में सभी प्रतिनिधियों को प्रधानाचार्या ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।