Friday, January 30, 2026

Kasganj News : महिला अधिवक्ता की हत्या कर नहर में फेंका शव, 30 घंटे से थी लापता

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: September 5, 2024

Kasganj News : महिला अधिवक्ता की हत्या कर नहर में फेंका शव, 30 घंटे से थी लापता
कासगंज जनपद एवं सत्र न्यायालय की 40 वर्षीय महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर शहर के मोहल्ला माधोपुरी में रहती थीं। मंगलवार सुबह वह स्कूटी से कचहरी गई थीं। दोपहर करीब दो बजे उन्होंने कलक्ट्रेट में किसी काम से जाने के लिए पति बीएस तोमर को बुलाया था। कलक्ट्रेट में काम निपटाने के बाद करीब ढाई बजे पति कार से उन्हें न्यायालय के गेट पर छोड़कर चले गए थे। इसके बाद वह लापता हो गई थीं। बुधवार रात उनका नहर में अर्धनग्न शव उतराता मिला। पुलिस ने पति से शव की शिनाख्त कराई और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मोबाइल बंद होने पर परिवार ने शुरू की खोजबीन
पति बीएस ने बताया कि मोहिनी को न्यायालय गेट पर छोड़ने के बाद वह घर चले गए। करीब तीन बजे उन्होंने मोहिनी को कॉल की तो उनका मोबाइल बंद जा रहा था। काफी समय तक मोबाइल बंद जाने पर वह कचहरी में उनके चैंबर पर पहुंचे। वहां मोहिनी की स्कूटी खड़ी थी लेकिन उनका कोई अतापता नहीं था। न ही वह घर पहुंचीं। काफी खोजबीन के बाद शाम को वह सदर कोतवाली पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। 

सिर कुचलकर बेहरमी से की गई हत्या 
गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस महिला अधिवक्ता की तलाश में जुटी थी। बुधवार देर रात पुलिस को रजपुरा के पास गोहरा नहर में एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव उतराता मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नहर से शव निकलवाया। जिसका सिर बुरी तरह कुचला हुआ था, पहचान छुपाने के लिए चेहरा भी पूरी तरह बिगाड़ दिया था। पुलिस ने महिला अधिवक्ता के पति बीएस तोमर को मौके पर बुलाकर शव की पहचान कराई तो उन्होंने पहचान पत्नी मोहिनी तोमर के रूप में की। 

अधिवक्ताओं में फैला आक्रोश, पोस्टमार्टम हाउस लगई फोर्स
महिला अधिवक्ता की हत्या की सूचना पर जिले के अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया है। इसी के चलते पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के बाद किसी विवाद की आशंका के चलते पोस्टमार्टम हाउस पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया। दरअसल में प्रदेश में अधिवक्ताओं के साथ कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके बाद से उनमें आक्रोश है और वह सुरक्षा की मांग करते आ रहे हैं। 

एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मंगलवार दोपहर पति बीएस तोमर ने कार से न्यायालय गेट पर अधिवक्ता को छोड़ा था। इसके बाद से वह लापता हो गईं। तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई थीं। एसपी ने बताया कि रात 8 बजे पुलिस को एक महिला का शव रजपुरा स्थित नहर उतरता दिखने की सूचना मिली। पुलिस ने शव को बाहर निकाला गया। पति ने शव की शिनाख्त मोहिनी तोमर के रूप में की। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। 

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.