उन्होंने कहा कि विद्यालयों के 100 मीटर की परिधि में नशीले पदाथों की दुकानों को प्रतिबंधित किया गया है। बाल श्रम और भिक्षावृत्ति में संप्लित बच्चों को मुक्त कराकर मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक और बीएसए को सभी विद्यालयों में प्रहरी क्लब बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में आबकारी अधिकारी प्रभात कुमार चंद्र ने शराब की सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगने और 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को शराब की बेचने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा ने अपने विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
सीएमओ अजय कुमार वर्मा ने अभियान के तहत एक हजार स्टीकर सार्वजनिक स्थानों पर लगवाने की बात कही। इस दौरान जिला पंचायतीराज अधिकारी किरन चौधरी ने नशे के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाने की बात कही। जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र ने कहा कि बाल विवाह की सूचना पर शतप्रतिशत कार्रवाई की जाएगी।
जिला अस्पताल और कारागार को किया निरीक्षण
अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बैठक से पहले जिला चिकित्सालय और जिला कारागार का निरीक्षण किया। जिला अस्पताल में उन्होंने पीकूवार्ड को बेहतर बनाने के साथ ही बाल मित्र बनाने के निर्देश दिए। साथ ही एक और वन स्टाप सेंटर स्थापित करने के लिए चिह्नित भूमि का निरीक्षण किया।
जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान महिला बंदियों के साथ रहने वाले उनके बच्चों के चहुमुखी विकास के संबंध में जेल अधीक्षक को दिशा-निर्देश दिए। यहां से वह नवादा स्थिति आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और गोदभराई कार्यक्रम में शामिल हुए।