समारोह का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सीडीओ मनीष मीना ने कहा कि वह आज जो कुछ भी हैं, शिक्षकों की वजह से हैं और शिक्षकों का सम्मान करना ही हम सब का दायित्व है।
उन्होंने कहा कि अध्यापकों का मूल कर्तव्य अध्यापन का कार्य करना है और अपने शीष्यों में पढ़ाई के अलावा अन्य प्रतिभाओं को तराशने का कार्य भी शिक्षकों का है। उन्होंने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और अन्य शिक्षकों से आह्वान किया सभी को मिलकर शिक्षा के क्षेत्र का विकास करना है। बच्चों में सकारात्मकता की भावना का संचार करना है।
डायट प्राचार्य राजेंद्र बाबू ने सभी शिक्षकों का अभिनंदन किया गया और अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों को आगे भी सम्मानित किए जाने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा सुनील दत्त ने मथुरा के शिक्षकों की सराहाना की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की बदौलत ही निपुण में प्रदेश में मथुरा ने चौथा स्थान प्राप्त किया है।
उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में मथुरा जनपद अच्छे शिक्षकों के कारण अपने लक्ष्यों की प्राप्ति कर अग्रिम पंक्ति की तरफ बढ़ता जा रहा है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अतुल सारस्वत ने कहा कि शिक्षक और मेहनत से कार्य करते हुए प्रदेश में मथुरा जनपद का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।