बदायूं की सदर तहसील के ब्लॉक जगत की ग्राम पंचायत फतेहपुर की प्रधान के पति नेम सिंह ने बरेली की एंटी करप्शन टीम को शिकायत कर बताया था कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्य का ऑडिट होना था। इनकी फाइल ऑडिट के लिए जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां एवं पंचायत कार्यालय भेजी थी।
काफी दिनों तक ऑडिट नहीं हुआ तो नेम सिंह कार्यालय जाकर संदीप कुमार भारती से ऑडिट के बारे में जानकारी ली। इस पर संदीप कुमार भारती ने नेम सिंह से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। नेम सिंह बरेली एंटी करप्शन टीम के सीओ यशपाल सिंह को रिश्वत मांगने के बारे में जानकारी दी।
बरेली से पहुंची टीम ने की कार्रवाई
बरेली में निरीक्षक इश्तियाक वारसी के नेतृत्व में टीम तैयार की गई। मंगलवार को एंटी करप्शन टीम बदायूं पहुंची। नेम सिंह को दस हजार रुपये दिए और ज्येष्ठ लेखा परीक्षक को फोन करने को कहा। संदीप कुमार भारती ने नेम सिंह को अपने आवास पर इंद्राचौक के पास एक गली में बुलाया।
बताए पते पर पहुंचकर नेम सिंह के दोबारा कॉल करने पर संदीप कुमार भारती अपने आवास से बाहर निकलकर आए। उन्होंने जैसे ही नेम सिंह से दस हजार रुपये लिए एंटी करप्शन टीम ने दबोच लिया। इसके बाद थाना बिनावर ले गई। निरीक्षक इश्तियाक वारसी ने संदीप कुमार भारती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बरेली कोर्ट में किया जाएगा पेश
एंटी करप्शन के सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि टीम ने ज्येष्ठ लेखा परीक्षक को दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। उन्हें बरेली कोर्ट में पेश किया जाएगा। ज्येष्ठ लेखा परीक्षक गाजीपुर जिले के थाना करंडाके गांव बायपुर के रहने वाले हैं।