Advocate Mohini Missing Case : यूपी के कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर न्यायालय गेट से पांच सितंबर को लापता हो गई थीं। अगले दिन देर शाम को पुलिस ने नहर से एक महिला का शव बरामद किया था, जिसका सिर बुरी तरह कुचला हुआ था। पति ब्रजतेंद्र तोमर ने शव की पहचान अपनी पत्नी मोहिनी के रूप में की थी।
शव बरामद होने के बाद जब पोस्टमार्टम कराया गया तो उसकी रिपोर्ट ने मामला और उलझा दिया। दरअसल पति ने जिस शव की शिनाख्त मोहिनी के रूप में की थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वह दो से तीन दिन पुराना बताया गया, जबकि मोहिनी एक दिन पहले ही लापता हुई थी।
शव मोहिनी का नहीं तो किसका और कहां है मोहिनी
अब सवाल यह भी उठ रहा है कि जिस शव की शिनाख्त मोहिनी के रूप में की गई अगर वह मोहिनी का नहीं है तो किसका है। वहीं मोहिनी कहां है, कहीं वह जिंदा तो नहीं है। पति ब्रजतेंद्र तोमर का कहना है कि अगर वह जिंदा है तो परिवार के लिए खुशी की बात होगी लेकिन वह कहां है। पुलिस उसकी तलाश करे। साथ ही उन्होंने डीएनए जांच कराकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।
डॉक्टर ही दे सकते हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के तकनीकी जानकारी
सीओ सिटी विजय राना ने कहा कि पति ने शव की शिनाख्त महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के रूप में की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की अधिक तकनीकी जानकारी सिर्फ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ही दे सकते हैं। जानकारी मिली है कि शिनाख्त को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। कोई शंका न रह जाए इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से महिला अधिवक्ता के शव के अंतिम संस्कार से पहले ही डीएनए जांच के लिए नमूने ले लिए गए हैं।