FIR on Pappu Girdhari Manager: रेखा आर्य ने आईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह को ईमेल भेजकर शिकायत की गई थी। आईजी के आदेश पर बरेली के बारादरी थाने में आरोपी मैनेजर कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी और उसके मौसा डॉ. आरसी पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एफआईआर के मुताबिक कल्पना ने आधार कार्ड और पासपोर्ट जैसे दस्तावेजों में अपने पति का नाम गिरधारी लाल साहू लिखवा रखा है जो रेखा आर्य के पति हैं। इन दस्तावेजों में उसने अपना पता भी जोगीनवादा में पप्पू गिरधारी का आवास दर्शाया है।
रेखा आर्य ने आरोप लगाया है कि कल्पना और डॉ. आरसी पांडेय अपनी कार पर हूटर और लाल बत्ती के साथ ही उत्तराखंड सरकार का बोर्ड भी लगावा रखा है। दोनों जनता पर अपना दबदबा बनाकर लोगों से उगाही भी कर रहे हैं। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मंगलवार दोपहर बारादरी पुलिस कल्पना को हिरासत में लेकर थाने ले आई। रात तक उससे पूछताछ की जाती रही।
पप्पू गिरधारी के आवास में रह रही थी
कल्पना मिश्रा काफी समय से जोगीनवादा में पप्पू गिरधारी के ही आवास पर रह रही है। वह पप्पू गिरधारी की कन्ट्रक्शन कंपनी में मैनेजर है। हालांकि वह मूलरूप से आगरा की रहने वाली है। उसके पिता बरेली की एक चीनी मिल में कार्यरत थे इसके चलते वह बचपन से ही यहां रह रही है। रेखा आर्य ने कल्पना पर साल लाख की माला भी चुराने का आरोप लगाया है।
पप्पू गिरधारी की करीबी बताई जाती है मैनेजर
कल्पना पप्पू गिरधारी की काफी करीबी बताई जाती है। सोशल मीडिया पर उसके पप्पू गिरधारी और मंत्री रेखा आर्य के साथ फोटो भी वायरल हो रहे हैं। वहीं मैनेजर का कहना है कि चूंकि वह लंबे समय से पप्पू गिरधारी के आवास में रह रही थी इसलिए दस्तावेजों में उसने उनका नाम पता दर्ज करा दिया।
मोबाइल और अन्य दस्तावेज पुलिस ने कब्जे में लिए
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद बारादरी पुलिस ने कल्पना मिश्रा का मोबाइल और सभी दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान कल्पना ने पुलिस को बताया कि पप्पू गिरधारी ने उसे दो साल पहले मैनेजर के पद पर रखा था। वह उनकी जमीनों के साथ दूसरे कारोबार की भी देखभाल करती है। जोगी नवादा में उन्हीं के आवास पर रहने की वजह से उसने अपने दस्तावेजों पर उनके घर का पता डलवा लिया था।