Murder In Rampur : मुरादाबाद पुलिस लाइन सभागार में एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुरादाबाद बिलारी थाना क्षेत्र के रूस्तमनगर सहसपुर निवासी साबिर ने सोमवार को बेटे सोनू (25) की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बुधवार को रामपुर के सैफनी थाना क्षेत्र में बैरुआ पुल के पास गन्ने के खेत से सोनू का सिर कटा शव बरामद हुआ था।
उन्होंने बताया कि सोनू के परिजन ने प्रेमिका और उसके घरवालों पर हत्या का शक जाहिर किया था। पुलिस ने मेहनाज, उसके भाई सद्दाम और सद्दाम के दोस्त रिजवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने सोनू का सिर और आरोपियों के पास से तीन मोबाइल और चाकू बरामद किया है।
मिलने के बहाने बुलाया और कर दिया कत्ल
घटना वाले दिन मेहनाज ने सोनू को फोन करके मिलने के लिए गन्ने के खेत के पास बुलाया था। सोनू मेहनाज से मिलने पहुंचा तो वहां सद्दाम और रिजवान पहले से घात लगाए बैठे थे। सोनू मेहनाज से बात कर ही रहा था कि सद्दाम और रिजवान वहां पहुंच गए और उसे दबोच लिया। इसके बाद गन्ने के खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी।
घटनास्थल से दो किमी दूर फेंका सिर
आरोपियों ने बताया कि सोनू की हत्या करने के बाद उन्होंने अर्धनग्न अवस्था में उसका शव गन्ने के खेत में डाल दिया। वे उसका सिर काटकर थैले में रखकर ले गए और दो किमी दूर ले जाकर फेंक दिया था। पुलिस ने सिर बरामद कर लिया है।
अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था सोनू
पूछताछ में आरोपी सद्दाम ने बताया है कि उसकी बहन मेहनाज आईटीआई की छात्रा है। कॉलेज में मेहनाज की दोस्ती सोनू से हो गई थी। सोनू की ननिहाल उनके मोहल्ले में ही है। दोस्ती के बाद सोनू का सैफनी आना-जाना शुरू हो गया था। इस दौरान सोनू ने अपने मोबाइल में उसकी बहन के अश्लील फोटो खींच लिए थे। जिन्हें वह वायरल करने की धमकी दे रहा था।
ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने भाई के साथ बनाई योजना
सोनू अक्सर फोटो वायरल करने की धमकी देकर मेहनाज को मिलने के लिए बुलाता था। अगर वह मना करती तो फोटो वायरल करने की धमकी देता था। परेशान होकर मेहनाज ने भाई सद्दाम को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद सद्दाम ने अपने दोस्त रिजवान के साथ मिलकर सोनू को रास्ते हटाने की योजना बनाई।
प्रेमिका ने बांधे पैर भाई ने गर्दन काटी
पूछताछ में सद्दाम ने बताया कि रिजवान और मेहनाज ने कपड़े से सोनू के पैर बांध दिए, इसके बाद उसने सोनू की गर्दन पर वार करके सिर धड़ से अलग कर दिया। सोनू की पहचान न हो सके इसलिए उसके कपड़े उतारकर शव अर्धनग्न हालत में खेत में फेंक दिया।
सबूत मिटाने के लिए जलाए कपड़े और मोबाइल
सोनू की पहचान न हो सके इसके लिए सद्दाम ने सोनू का सिर, उसकी चप्पलें, मोबाइल और मेहनाज का मोबाइल प्लास्टिक के थैले में रखकर सैफनी के डंपिंग ग्राउंड में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। तीनों ने अपने कपड़ों को भी आग के हवाले कर दिया, जबकि सोनू की बाइक घटनास्थल के करीब पुल के पास ही छोड़ गए थे।
पैरों के अंगूठे से हुई थी शव की शिनाख्त
आरोपियों ने पहचान मिटाने के लिए हर भरसक कोशिश की लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि शव की शिनाख्त सोनू के पिता ने पैरों के लंबे अंगूठे से की थी। उन्होंने ही प्रेमिका और उसके परिजन पर हत्या का शक जाहिर किया था।