Arvind Kejriwal Bail : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मार्च में कथित दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई की ओर से केस चलाया जा रहा है। ईडी के केस में अरविंद केजरीवाल को पहले ही जमानत मिल चुकी है। शुक्रवार को उन्हें सीबीआई की ओर से दर्ज केस में भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई।
न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां ने आबकारी नीति भ्रष्टाचार मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल को नियमित जमानत देने के संबंध में न्यायमूर्ति सूर्यकांत से सहमति जताई। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को अवैध नहीं माना। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत मंजूर करते हुए कुछ शर्तें भी लगा दी है। जिनके मुताबिक जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ऑफिस नहीं जा सकेंगे और न ही किसी फाइल पर हस्ताक्षर कर सकेंगे।
झूठ के खिलाफ सच की जीत : आप
अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह झूठ, साजिशों के खिलाफ लड़ाई में एक बार फिर सच की जीत हुई है। वहीं आप नेता आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा। सत्यमेव जयते। सच को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।