Hindi Divas : कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों, एनएसएस स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि यदि वे अपना स्वाभिमान और गौरव जीवित रखना चाहते हैं तो मातृ भाषा की उन्नति ही उसका एकमात्र रास्ता है।
उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी भाषा पर गर्व करेंगे और इसे समृद्ध करेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके सिंह ने कहा कि हिंदी सिर्फ भाषा या संवाद का ही साधन नहीं है, बल्कि हर भारतीय के बीच सामाजिक और सांस्कृतिक सेतु भी है।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. कल्पना कटियार, रचना सिंह, फरहा खान, नाजिया कमर शामिल रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता नृपेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान प्रवक्ता डॉ. शिव स्वरूप शर्मा, डॉ. सविता सक्सेना आदि मौजूद रहे।
माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में हुए विभिन्न कार्यक्रम
Hindi Divas : बरेली के रामपुर गार्डन में माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कक्षा तीन के विद्यार्थियों ने हिंदी और साहित्य के महत्व पर प्रकाश डाला और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी दिवस पर भाषण से हुई। इसके बाद कविता पाठ किया गया। अंत में हिंदी हमारे जीवन में कितनी महत्वपूर्ण है, इस विषय पर नृत्य प्रस्तुति दी गई।