Kasganj News: मामला कासगंज जिले के पटियाली क्षेत्र के गांव अलीपुर दादर का। गांव के सुरेंद्र सिंह का 9 वर्षीय बेटा विवेक दो दिन पहले घर के बाहर खेलने गया था, इसके बाद लापता हो गया। परिजन दो दिन से उसकी खोजबीन में जुटे थे लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। शनिवार सुबह राहगीरोंने गंजडुंडवारा रोड पर भट्ठे के पास खेत में गड्डे में एक बच्चे का शव उतराता देखा।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव गड्डे से बाहर निकलवाया। इस दौरान तमाम ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। पता चला कि शव गांव के सुरेंद्र सिंह के बेटे विवेक का है। सुरेंद्र ने शव देखकर इसकी पुष्टि की। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कराए।
क्षेत्र में हत्या कर शव गड्डे में फेंकने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि परिजन ने किसी रंजिश से इन्कार किया है। कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि दो दिन से लापता किशोर का शव मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।