अब सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव मोतीनगर के मजरा धुबियाई में बारिश के दौरान रामबेटी का मकान तड़के चार बजे भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही कि मकान का जो हिस्सा गिरा वहां कोई सो नहीं रहा था वरना अनहोनी हो सकती थी।
रामबेटी ने बताया कि हादसे के वक्त परिवार के दस लोग मकान में मौजूद थे। सभी दूसरे कमरे में सो रहे थे। जो हिस्सा गिरा वहां कोई भी नहीं था। मकान गिरने से वहां रखा बेड, बक्शा, बर्तन, सिलिंडर और अन्य घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना क्षेत्रिय लेखपाल को दे दी गई है।